Sunday, July 20, 2025
Homeक्राइम न्यूज़पुलिस की वर्दी पहन हाइवे पर खड़े ट्रकों पर लदा माल करते...

पुलिस की वर्दी पहन हाइवे पर खड़े ट्रकों पर लदा माल करते थे चोरी, बाराबंकी में 3 शातिर चढ़ गए हत्थे

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रकों से तिरपाल काट कर चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रक से चोरी किए गए ई रिक्शा पार्ट, अर्टिगा कार और तमंचा बरामद किया है। एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक एक आरोपी पुलिस वर्दी में गाड़ियों को रोक कर लूट की वारदात में शामिल था और जेल भी गया था।

देवा इलाके के जबरीकला बस स्टैंड के निकट किसान पथ पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काट कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि रचना क्रिएशन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर निखिल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।इसमें फ़रीदाबाद हरियाणा से उनका ट्रक (संख्या–HR 38 AC 5354) में ई-रिक्शा के पार्ट्स लेकर लखनऊ आया था और बस स्टैंड के निकट खड़ी ट्रक में 12 जून की रात अज्ञात चोरों ने तिरपाल काट कर सारा समान चोरी कर ले गए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने चोरों को दबोचा
कार्यवाही के दौरान देवा कोतवाली पुलिस इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने मैनुअल इंटेलीजेन्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुरुवार आदिल, सद्दाम, बछराज को गिरफ्तार किया है। ये सभी शातिर चोर देवा इलाके ही के निवासी हैं।

एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का समान बरामद हुआ है। ये चोर हाइवे के किनारे खड़े ट्रकों को चिन्हित कर उनको रात में ड्राइवर के सोने के बाद निशाना बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में आदिल नाम के शख्स पर लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस वर्दी पहन कर गाड़ियों से लूट का आरोपीएएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी वारदातों अंजाम देने के लिए किराए पर कार बुक कराते थे। ट्रकों से चोरी किए गए सामान को कम दामों में बेच देते थे। आरोपी आदिल लखनऊ में ट्रकों से चोरी किये गये सामान को एसयूवी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर ले जाया करता था। एएसपी ने बताया कि बीते वर्ष 2024 आरपी आदिल पुलिस वर्दी पहन पर गाड़ियों से लूट की वारदात का आरोपी है जो पूर्व घटना में जेल जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments